Right age for pregnancy | ये है माँ बनने की सही उम्र | Boldsky
  • 6 years ago
Today's youths have the desire to settle first and then only want to get married. Whether the boy or the girl, both of them start thinking about marriage only after settling properly. And this is the reason that it takes about 30 years to complete the goals of their life and reach 32-33 years when they plan child. But this is age which can create many problems in pregnancy. So if your wondering what is the correct age of conceiving baby than watch this video and know more about the pregnancy.

आज कल के युवाओं में खुद को सेटल करने की चाह होती है। यही वजह है कि वो शादी भी सेटल होने के बाद ही करना चाहते हैं। लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही अच्छी तरह से सेटल होने के बाद ही शादी के बारे में सोचना शुरू करते हैं। और यही वजह है की अपनी ज़िन्दगी के लक्ष्य पूरे करते करते उम्र तकरीबन 30 साल हो जाती है और बच्चा प्लान करने तक में उनकी उम्र 32-33 वर्ष हो जाती है। लेकिन इस उम्र में गर्भधारण के समय कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गर्भधारण की सही उम्र क्या है।
Recommended