प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में 30 रोचक बातें
  • 5 years ago
#Narendramodi

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन आता है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनके बारे में 1-2 नहीं बल्कि 50 ऐसी रोचक बातें जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे। आइए, जानते हैं -

1. नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वड़नगर में दामोदार दास मूलचंद मोदी और हीराबेन के यहां हुआ।

2. नरेन्द्र मोदी 5 भाई-बहनों में से दूसरे नंबर की संतान हैं।

3. नरेन्द्र मोदी को बचपन में नरिया कहकर बुलाया जाता था।

4. नरेन्द्र मोदी के पिता की रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी।

5. 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने स्टेशन से गुजर रहे सैनिकों को चाय पिलाई।

6. नरेंद्र मोदी बचपन में आम बच्चों से बिलकुल अलग थे।

7. नरेंद्र मोदी वड़नगर के भगवताचार्य नारायणाचार्य स्कूल में पढ़ते थे। नरेन्द्र मोदी स्कूल में औसत छात्र थे।

8. उन्हें बचपन में एक्टिंग का शौक था।

9. नरेन्द्र मोदी बचपन में स्कूल में एक्टिंग, वाद-विवाद, नाटकों में भाग लेते और पुरस्कार जीतते थे। एनसीसी में भी शामिल हुए।

10. वे एक बार शर्मिष्ठा तालाब से एक घड़ियाल का बच्चा पकड़कर घर लेकर आ गए। मां के समझाने पर वे वापस उसे तालाब छोड़कर आए।

11. नरेन्द्र मोदी बचपन में साधु-संतों से प्रभावित हुए। वे बचपन से ही संन्यासी बनना चाहते थे।
Recommended