अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 2 बार मिलेंगे PM नरेन्द्र मोदी
  • 5 years ago
#ModiMeetsTrump #ModiTrump #Narendramodi #DonaldTrump #Modi #USvisit #Moditrumpmeeting
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 2 बार मुलाकात होगी। पहली बार मोदी 22 सितंबर को ट्रंप से मिलेंगे, जबकि दूसरी बार 24 सितंबर को दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।
विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी अमेरिकी यात्रा के दौरान सिंगापुर, बांग्लादेश, जमैका, सिंगापुर आदि देशों के राष्ट्रप्रमुखों से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रपति ट्रंप भी मौजूद रहेंगे। यह पहला अवसर होगा जब अमेरिकी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 24 सितंबर को महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर एक आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का शीर्षक है- वर्तमान समय में गांधीजी की प्रासंगिकता। विदेश सचिव ने बताया कि बिल और मिलिंडा गेट्‍स फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। फाउंडेशन द्वारा यह पुरस्कार हर साल प्रदान किया जाता है।
Recommended