भारत के कारण कंगाल हुआ पीसीबी | India's Refusal to Play Pakistan Cost PCB $200 Million

  • 5 years ago
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने खुलासा किया कि भारतीय टीम के पाकिस्तान से द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खलने से पीसीबी को 20 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है। शहरयार ने कहा कि मैंने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि को सूचित किया कि भारत के हमारे साथ खेलने से इनकार करने से हमें लगभग 20 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है और यह नुकसान बढ़ रहा है, क्योंकि बीसीसीआई 2015 और 2023 के बीच द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलने के वैधानिक करार का भी सम्मान नहीं कर रहा। शहरयार ने कहा कि पाकिस्तान को अब बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए आईसीसी के नए मसौदे संविधान की पुष्टि होने का इंतजार है जिसे अप्रैल में स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। पीसीबी अध्यक्ष ने लाहौर में कहा कि नए मसौदे संविधान में विवाद समाधान समिति का प्रावधान है और संविधान को स्वीकृति मिलने के बाद हम बीसीसीआई के खिलाफ अपने मामले को पहले इस समिति के पास ले जाएंगे। शहरयार ने कहा कि बीसीसीआई प्रतिनिधि ने आईसीसी बैठक में उनसे कहा कि भारतीय बोर्ड पाकिस्तान से खेलना चाहता है लेकिन सरकार की स्वीकृति लिए बिना ऐसा नहीं किया जा सकता।

Recommended