शशिकला की मुश्किल बढ़ी, पनीरसेल्वम ने की बगावत | O Panneerselvam revolts against VK Sasikala
  • 5 years ago
अन्नाद्रमुक में मंगलवार रात वीके शशिकला के खिलाफ उस समय बगावत फूट पड़ी जब मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि उन्हें रविवार को इस्तीफे के लिए मजबूर होना पड़ा ताकि शशिकला के इस पद पर काबिज होने का रास्ता साफ हो सके। पनीरसेल्वम ने संकेत दिए कि अगर तमिलनाडु की जनता और पार्टी कार्यकर्ता चाहेंगे तो वह अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं। इस बीच शशिकला ने कहा कि मेरे खिलाफ पनीरसेल्वम की बगावत के पीछे द्रमुक है। उन्होंने पनीरसेल्वम को पार्टी से निकालने की भी मांग की। आमतौर पर शांत रहने वाले और जयललिता के भरोसेमंद रहे पनीरसेल्वम ने पांच दिसंबर को जयललिता के निधन के बाद पार्टी की घटनाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वरिष्ठ मंत्रियों और नेताओं द्वारा उनका अपमान किया गया और इन लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के बाद उन्हें कमतर करने का प्रयास किया। यह घटनाक्रम ऐसे दिन हुआ है जब वरिष्ठ अन्नाद्रमुक नेता और राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष पीएच पांडियान ने शशिकला के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका। इससे पहले पनीरसेल्वम ने जयललिता की ‘समाधि’ का अप्रत्याशित दौरा किया और करीब 40 मिनट ध्यान किया। इससे
राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा हो गई। बाद में पत्रकारों से बाद करते हुए उन्होंने पूरी कहानी बताई कि किस तरह शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्हें मजबूर करने का प्रयास किया गया। पनीरसेल्वम ने कहा कि जयललिता के
निधन के बाद उनका मुख्य काम पार्टी और सरकार की छवि की रक्षा करना था जैसा कि दिवंगत मुख्यमंत्री छोड़कर गई थीं, लेकिन उनके प्रयासों को ध्वस्त करने की कोशिश की गई।
Recommended