पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा, परिणाम 11 मार्च को

  • 5 years ago
देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव चार फरवरी से आठ मार्च तक कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने उत्तरप्रदेश में सभी 403 सीटों के लिए सात चरणों में, मणिपुर की 60 सीटों के लिए दो चरणों में तथा उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक-एक चरण में चुनाव कराने सोमवार को घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने चुनाव तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि मतदान के नतीजे 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे। चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

Recommended