पंजे के खिलाफ भाजपा की चुनाव आयोग में | Rahul's 'Hand' Remark: BJP Moves EC

  • 5 years ago
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी की मान्यता खारिज करने और उसका चुनाव चिन्ह 'हाथ' जब्त करने का अनुरोध करते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने 11 जनवरी को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जनवेदना सम्मेलन के दौरान वोटरों को धार्मिक प्रतीकों के आधार पर बरगलाने की कोशिश की। ये सीधे-सीधे चुनाव आयोग के निर्देशों और हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले का उल्लंघन है। पार्टी ने राहुल गांधी के भाषण की वीडियो सीडी भी चुनाव आयोग को सौंपी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, मुख्तार अब्बास नकवी और वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग के दरवाजे पहुंचा। अपनी 7 पन्नों की शिकायत में राहुल गांधी पर लंबे-चौड़े आरोप लगाए गए। राहुल गांधी की 11 जनवरी को जनवेदना सम्मेलन के दौरान दिए गए भाषण की वीडियो सीडी भी सौंपी।

Recommended