साइरस मिस्त्री की टीसीएस से भी छुट्टी | Cyrus Mistry removed as director of TCS

  • 5 years ago
सायरस पी मिस्त्री को मंगलवार को टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टीसीएस के निदेशक पद से हटा दिया गया। कंपनी की असाधारण आमसभा में मौजूद 93.11 प्रतिशत शेयरधारकों ने मिस्त्री को हटाए जाने के पक्ष में मतदान किया। मिस्त्री को हटाने के टाटा सन्स के एक विशेष प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बुलाई गई ईजीएम में टीसीएस के 197.04 करोड़ शेयर में से 170.95 करोड़ शेयर रखने वाले शेयरधारकों ने उन्हें हटाने के पक्ष में मतदान किया। कंपनी के अनुसार 93.11 प्रतिशत शेयरधारकों ने प्रस्ताव के पक्ष में, वहीं 6.89 प्रतिशत ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।
जीएम से पहले मिस्त्री ने टीसीएस के शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, 'मैं जिसके लिए लड़ रहा हूं, वह टाटा समूह की आत्मा है।' नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले 103 अरब डॉलर के समूह की कर्ताधर्ता कंपनी टाटा सन्स के टीसीएस में 73 प्रतिशत शेयर हैं।

Recommended