नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष | Opposition parties Against Demonetization

  • 5 years ago
नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा कालेधन और जाली नोटों से देश को मुक्ति दिलाने के लिए पुराने नोटों को बंद किए जाने के निर्णय के खिलाफ जनता की दिक्कतों का हवाला देकर अब सभी विपक्षी दल एकजुट होने लगे हैं। कभी एक-दूसरे के विरोधी रहे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता भी अब साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। राज्य और केंद्र में सरकार के साथ गठबंधन में खड़ी शिवसेना भी अब सरकार के खिलाफ खड़ी हो गई है। विपक्ष ने सरकार पर इस मामले में संसद से सड़क तक हमले तेज कर दिए हैं। इस मामले में विपक्ष के दो गुट नजर आ रहे हैं। एक गुट कांग्रेस की अगुवाई वाला है, दूसरा केजरीवाल और ममता की
अगुवाई वाला गुट। समाजवादी पार्टी और बहुजन पार्टी भी सरकार के इस फैसले के खिलाफ साथ-साथ खड़े हैं, वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनता दल, द्रमुक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, झामुमो और वाइएसआर कांग्रेस भी कांग्रेस के साथ खड़े हैं। दूसरी ओर भाजपा के सहयोगी दलों में शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस निर्णय का पुरजोर विरोध कर विपक्ष का साथ देने का ऐलान किया है।

Recommended