आश्चर्य! टूटकर पुन: कैसे जुड़ जाता है शिवलिंग? I Bijli Mahadev Temple in Kullu
  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक ऐसा शिव मंदिर भी है जहां के शिवलिंग पर हर 12 साल में एक बार भयंकर बिजली गिरती है। बिजली के आघात से शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है। मंदिर के पुजारी शिवलिंग के अंशों को मक्खन से जोड़कर पुनः लगा देते हैं। शिव के चमत्कार से वह फिर से ठोस बन जाता है, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
Recommended