चलती ट्रेन से पांच करोड़ की चोरी | Salem steal plan: Rs. 5 crore lifted from train to Chennai

  • 5 years ago
चलती ट्रेन में दुस्साहस भरी चोरी के एक मामले में तमिलनाडु में सलेम से एक ट्रेन से चेन्नई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भेजी जा रही 340 करोड़ रुपए में से पांच करोड़ रुपए चुरा लिए गए। ट्रेन के यहां पहुंचने के बाद 226 पेटी में नकदी से भरी चार पेटी से छेड़छाड़ की घटना के प्रकाश में आने के कुछ घंटे बाद आईजीपी एम रामसुब्रमणि ने बताया कि पांच करोड़ रुपए की चोरी हुई है। बहरहाल, आरबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेन से 340 करोड़ रुपए की फटी पुरानी नकदी 226 पेटी में सलेम से चेन्नई भेजी जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि सलेम से चेन्नई पहुंचने के बाद लकड़ी की 226 पेटी में से चार पेटी में छेड़छाड़ पाई गई। पुलिस ने बताया कि नकदी पेटी से भरे तीन मालवाहक डिब्बों में एक का एयरवेंट टूटा हुआ पाया गया जिससे संदेह है कि किसी ने उपर से प्रवेश किया।

Recommended