केन्द्र सरकार को झटका, अरुणाचल में फिर कांग्रेस सरकार

  • 5 years ago
उच्चतम न्यायालय ने भाजपा एवं केंद्र को बुधवार को बड़ा झटका दिया तथा विधानसभा सत्र को 1 महीने पहले बुलाने के राज्यपाल के निर्णय को असंवैधानिक बताते हुए खारिज कर दिया। शीर्ष अदालत ने अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बहाली का बुधवार को आदेश दिया। न्यायालय के आदेश ने नाबाम तुकी की बर्खास्त कांग्रेस सरकार की सत्ता में वापसी का रास्ता साफ कर दिया है और विधानसभा के छठे सत्र की कार्यवाही को 14 जनवरी 2016 से 1 महीने पूर्व 16 से 18 दिसंबर 2015 को बुलाए जाने से संबंधित राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा के निर्देश को दरकिनार कर दिया। मामले में कांग्रेस की ओर से पैरवी कर रहे विवेक तन्खा ने फैसले को ऐतिहासिक बताया।

Recommended