सूखी नदी, गड्‍ढे खोदकर निकाल रहे हैं पानी

  • 5 years ago
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में हज़ारों परिवार प्यास से बेहाल हैं। भूजल स्तर गिरने से हैंडपंप, कुंओं में पानी नहीं बचा है। विछुआ गांव में ग्रामीण नाले और सूखी नदी में गड्ढे खोदकर पानी निकाल रहे हैं। जो पानी जानवर नहीं पीते हैं, ग्रामीण उस दूषित और बदबूदार पानी को मजबूर हैं।

Recommended