भारत ने किया अग्नि-1 परमाणु मिसाइल का परीक्षण

  • 5 years ago
भारत ने स्वदेश में निर्मित, मध्यम दूरी की परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सोमवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर अब्दुल कलाम आईलैंड स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड-4 से इसका प्रायोगिक परीक्षण किया गया। यह मिसाइल 700 किमी दूर स्थित लक्ष्य को निशाना बना सकती है। सतह से सतह पर मार करने वाली यह एक चरणीय मिसाइल ठोस प्रणोदकों से चलती है। एक रक्षा अधिकारी के अनुसार इस अत्याधुनिक मिसाइल ने 700 किमी की दूरी 9 मिनट 36 सेकंड में पूरी की। कुल 12 टन वजन की 15 मीटर लंबी यह अग्नि मिसाइल 1 टन से अधिक का भार ले जा सकती है, जबकि भार घटाकर इसकी मारक क्षमता बढ़ाई जा सकती है।

Recommended