सातवां वेतन आयोग लागू होने पर बढ़ सकती है महंगाई
  • 5 years ago
रिजर्व बैंक ने मंगलवार कहा कि खुदरा महंगाई अब तक रिजर्व बैंक के अनुमान के अनुरूप रही है, लेकिन सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। राजन ने आज यहां चालू वित्त वर्ष की छठी और अंतिम मौद्रिक नीति समीक्षा जारी करते हुए कहा कि मुद्रास्फीति मौद्रिक नीति के पहले के अनुमानों के अनुरूप रही है। जनवरी 2016 के छह प्रतिशत का लक्ष्य हासिल हो जाना चाहिए। राजन ने कहा कि हालांकि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने से महंगाई में एक या दो साल के लिए बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि वर्तमान अनुमान में इसकी गणना नहीं की गई है।
Recommended