पर्रिकर उत्तर भारत के पहले केबल ब्रिज का उद्‍घाटन करेंगे | Parrikar to inaugurate cable-stay bridge
  • 5 years ago
कठुआ। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गुरुवार को उत्तर भारत में बने पहले केबल-स्टे ब्रिज का उद्‍घाटन करेंगे। यह जम्मू-कश्मीर राज्य के कठुआ जिले के बसोहाली में बना है।
592 मीटर लंबा ब्रिज रावी नदी पर दुनेरा-बसोहली-भदेरवाह मार्ग पर है जोकि जम्मू-कश्मीर को हिमाचल प्रदेश और पंजाब से जोड़ेगा। यह देश में बनने वाला अपनी तरह का चौथा पुल है। इसे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने 145 करोड़ रुपए की लागत से बनाया है।
Recommended