असहिष्णुता को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त - प्रधानमंत्री मोदी | We do not tolerate intolerance: PM Modi
  • 5 years ago
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत के किसी भी हिस्से में असहिष्णुता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोदी ने कहा कि भारत बुद्ध की धरती है, गांधी की धरती है और हमारी संस्कृति समाज के मूलभूत मूल्यों के खिलाफ किसी भी बात को स्वीकार नहीं करती है। उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटिश संसद को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादी समूहों और आतंकवाद को पनाह देने वालों के बीच कोई भेद नहीं होना चाहिए। हमें इसके खिलाफ ईमानदारी से लड़ना चाहिए। हमें ऐसा सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है जिसमें आतंकवाद को धर्म से न जोड़ा जा सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन की 3 दिवसीय यात्रा पर हैं।
Recommended