देश के गद्दार पाकिस्तानी एजेंटों ने किए कई खुलासे | Pak spy racket busted

  • 5 years ago
जासूसी के मामले में गिरफ्तार आईएसआई एजेंट कफेतुल्ला खान भोपाल इज्तिमा में शामिल होने आ रहा था। उसकी योजना यहां युवाओं से संपर्क कर उन्हें आईएसआई में भर्ती करवाने की थी। इसी खुलासे की जानकारी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को दी थी। कफेतुल्ला आईएस के नेटवर्क को फैलाना चाहता था। उधर इस मामले में अब तक दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन भी संदेह के घेरे में आ गया है। कफेतुल्ला और बीएसएफ कांस्टेबल अब्दुल रशीद ने पूछताछ में अहम खुलासे किए है।

Recommended