World Suicide Prevention Day पर सुनिए Public opinion | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Since the publication of the first global report on suicide by the WHO, the number of countries making a national suicide prevention strategy has increased in the past five years. But still their number is only 38, which is very less. Other countries and governments also need to take effective steps in this direction. This information was given by the World Health Organization on the occasion of World Suicide Prevention Day on 10 September.

डब्ल्यूएचओ द्वारा आत्महत्या पर पहली वैश्विक रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद से बीते पांच वर्षों में राष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम रणनीति बनाने वाले देशों की संख्या में वृद्धि हुई है। लेकिन अभी भी इनकी संख्या सिर्फ 38 है, जो कि बहुत कम है। अन्य देशों और सरकारों को भी इस दिशा में आगे बढ़कर प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से यह जानकारी दी गई.
Recommended