सीएमओ ऑफिस में मनाया गया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
  • 4 years ago
हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का मकसद आत्महत्या के विरुद्ध जागरुकता फैलाना है। इस बार भी यूपी के हमीरपुर में वर्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे मनाया गया, इस बार यह डे इसलिए और ज्यादा खास रहा क्योंकि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के बाद पूरे ही देश में सुर्खियां बना हुआ है साथ ही लोग इस आपदा काल मे टूटते से जा रहे, आम व्यक्तियों में परिस्थितियों से लड़ने का साहस कम होता नजर आ रहा है।
सीएमओ दफ्तर में मोमबतियां जलाकर ये कर्मचारी परिस्थितियों से लड़ने के लिए जागरूक कर रहे है, स्ट्रेस से बचने और एक दूसरे की मदद को कैसे तत्पर रहे इसके लिए फिक्रमंद है।
एक अनुमान के मुताबिक दुनिया मे इंसानी जिंदगी ख़त्म होने का दूसरा सबसे बड़ा कारण सुसाइड है।यह दिवस संदेश देता है कि आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोका जा सकता है।
यह बेहद जरूरी है कि आत्महत्या के विरुद्ध जीवन संवाद हो। इस बार की थीम में भी ऐसे विचारों के रोकथाम के लिए बेहद तैयारी करने की जरूरत है जो आत्महत्या के लिए उकसाते हैं।
Recommended