पर्यटन सीजन में जाम का नहीं करना पड़ेगा सामना, प्रशासन ने बना प्लान

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के मनाली में गर्मियों का पर्यटन सीजन आरंभ होते ही जाम की समस्या भी गंभीर होने लगती है. इससे आम जनता, व्यवसायियों सहित पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कुल्लू-मनाली मार्ग पर तो कई बार घंटों जाम लगा रहता है, लेकिन इस बार कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मनाली प्रशासन की तरफ से अभी से प्लान तैयार किया जा रहा है. यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार की गर्मियों के सीजन में लोगों को जाम से दो-चार नहीं होना पड़ेगा.

Recommended