पर्यटन सीजन में जाम से बचने के लिए रोहतांग में वाहन को 6 घंटे रूकने की होगी छूट

  • 5 years ago
जिला दंडाधिकारी की ओर से जारी प्रारूप अधिसूचना के अनुसार रोहतांग या उससे आगे जाने वाले भारी वाहन व टैंकर गुलाबा बैरियर से रात 2 बजे से तड़के 4 बजे तक रवाना किए जाएंगे. पिकअप, छोटी गाड़ियां, सरकारी वाहन और लाहौल-पांगी जाने वाली टैक्सियां सुबह 5 से साढे पांच बजे तक बैरियर से रवाना की जाएंगी.

Recommended