India News: मुलायम के देहांत के बाद अब अखिलेश को करना पड़ेगा चुनौतियों का सामना! | SP | UP News

  • 2 years ago


#indianews #mulayamsinghyadav #akhileshyadav
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके बेटे अखिलेश यादव, कई वर्षों से समाजवादी पार्टी की कमान संभाल रहे हैं। राजनीति में मुलायम सिंह के रहते ही समाजवाद के साथ 'कॉरपोरेट' फैक्टर प्रवेश कर चुका था। प्रसिद्ध चिंतक और लेखक डॉ. राघव शरण शर्मा बताते हैं, मुलायम सिंह यादव के देहांत के बाद अब उनके बेटे अखिलेश यादव की चुनौती बढ़ गई हैं। राजनीति में अब शहरी मध्यवर्ग का बोलबाला है, गांव और शहर के बीच की दूरी सिमट रही है। ऐसे में अखिलेश यादव को 'कॉरपोरेट व मध्यवर्ग' के बीच सामंजस्य बैठाकर 'समाजवाद' को आगे बढ़ाना पड़ेगा। हालांकि राजनीति में अब विचारधारा जैसा कुछ रह नहीं गया है। गांव में पूंजीवाद पहुंच रहा है, तो वहीं सामाजिक न्याय की सोच बदल रही है, ऐसे में अखिलेश को बहुत संभलकर चलना होगा।

Recommended