गणपति विसर्जन करते समय ध्यान रखें ये बातें वरना हो सकता है भारी नुकसान | 2017 Ganpati Visarjan

  • 5 years ago
गणपति बाप्पा मोरया ... मंगल मूर्ति मोरया .... अगले बरस तू जल्दी आना , ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक शास्त्रों में गणेश विसर्जन का विशेष महत्व है। मान्यता है कि जो भी गणेश की प्रतिमा को विसर्जन करते हैं, भगवान उनके सभी प्रकार के कष्टों को अपने साथ ले जाते हैं। जिसके उपरांत घर में सुख समृद्धि और लक्ष्मी का वास होता है। इस वीडियो में हम आपको गणपति विसर्जन करते समय कौन सी बातों को ध्यान में रखना चाहिए वो बताने जा रहे हैं

Don't forget to Share, Like & Comment on this video

Subscribe Our Channel Artha : https://goo.gl/22PtcY

१ भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी अर्थात अनंत चतुर्दशी को गणेशोत्सव का समापन होता है और भगवान श्रीगणेश का विसर्जन किया जाता है।

२ धर्म ग्रंथों के अनुसार सिर्फ बालूरेत से निर्मित श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन नदी या तालाब में किए जाने का विधान है

३ विसर्जन के पूर्व भगवान श्रीगणेश का पूजन पहले घर पर तथा इसके बाद विसर्जन स्थल पर भी किया जाता है

४ इसकी विधि इस प्रकार है-

विसर्जन से पूर्व स्थापित गणेश प्रतिमा का संकल्प मंत्र के बाद षोड़शोपचार पूजन-आरती करें। गणेशजी की मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाएं। मंत्र बोलते हुए २१ दुर्वा-दल चढ़ाएं। २१ लड्डुओं का भोग लगाएं। इनमें से ५ लड्डू मूर्ति के पास चढ़ाएं और ५ ब्राह्मण को प्रदान कर दें।शेष लड्डू प्रसाद के रूप में बांट दें। पूजन के समय यह मंत्र बोलें- ॐ गं गणपतये नम:



५ गणेशजी को २१ दुर्वादल चढ़ाई जाती है। दो दो दुर्वा-दल इन नाममंत्रों के साथ चढ़ाएं

ॐ गणाधिपाय नम: ॐ उमापुत्राय नम: ॐ विघ्ननाशनाय नम: ॐ विनायकाय नम: ॐ ईशपुत्राय नम:

ॐ सर्वसिद्धप्रदाय नम: ॐ एकदन्ताय नम: ॐ इभवक्त्राय नम: ॐ मूषकवाहनाय नम: ॐ कुमारगुरवे नम:


६ इसके बाद श्रीगणेश की आरती उतारें और विसर्जन स्थल पर ले जाकर पुन: एक बार आरती करें व गणेश प्रतिमा जल में विसर्जित कर दें और यह मंत्र बोलें-

यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम।

इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च ।।

७ हे गणपति बाप्पा सभी भक्तों को आपकी युक्ति, बुद्धि और शक्ति प्रदान करें और उनके दुःख, पीड़ा विघ्न हर लें ! ॐ गं गणपतये नमः । ॐ श्री विघ्नेश्वराय नमः । गणपति बाप्पा मोरया ... अगले बरस जल्दी आना

Like us @ Facebook - https://www.facebook.com/ArthaChannel/
Check us out on Google Plus - https://goo.gl/6qG2sv
Follow us on Twitter - https://twitter.com/ArthaChannel
Follow us on Instagram -https://www.instagr

Recommended