घर में मनी प्लांट लगाते समय ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो होगा आर्थिक नुकसान | Boldsky

  • last year
अपने घर को खूबसूरत और वातावरण को ताजा बनाने के लिए बहुत से लोग अपने घरों में पौधे लगाते हैं. वास्तु शास्त्र में ऐसे बहुत से पौधों के बारे में जिक्र मिलता है, जो घर की सुंदरता को तो बढ़ाते ही हैं. साथ ही कई अन्य तरीकों से भी फायदेमंद होते हैं. ये पौधे आर्थिक स्थिति में सुधार तक ला सकते हैं. इन्हीं पौधों में से एक है मनी प्लांट का पौधा. मनी प्लांट को आपने बहुत से घरों में लगे हुए देखा होगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को घर में लगाने के कुछ नियम बताए गए हैं. माना जाता है कि मनी प्लांट घर में लगाने से घर की आर्थिक स्थिति ठीक रहती है. चलिए आपको बताते है मनी प्लांट लगाने का सही तरीका.

Many people plants in their homes to make their home beautiful and the environment fresh. Many such plants are mentioned in Vastu Shastra, which not only enhance the beauty of the house. Along with this, they are beneficial in many other ways as well. These plants can even bring improvement in the economic condition. Money plant is one of these plants. You must have seen money plant engaged in many houses. According to Vastu Shastra, some rules have been given to plant money plant in the house. It is believed that by planting a money plant in the house, the economic condition of the house remains good. Let us tell you the right way to plant a money plant.

#MoneyPlant #VastuTips

Recommended