Delhi-NCR के लिए बुरी खबर, ठंड बढ़ने के साथ हवा होगी जहरीली | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Bad news for Delhi-NCR, air will become poisonous with cold growth. Due to Western Disturbance, due to snowfall in western Himalayan regions and rain in the plains in the western Himalayan regions, there is a possibility of fog in Delhi NCR. In such a situation, the quality of air is getting worse. weather department said that it is likely to rain in the western Himalayan regions till 24 January. Apart from this, there will be rain in parts of Punjab and Haryana till 17th January.Watch Video

दिल्ली-एनसीआर के लिए बुरी खबर, ठंड बढ़ने के साथ हवा होगी जहरीली | वेस्टर्न डिस्ट्रबेंस के चलते अगले एक सप्ताह पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी राज्यों में बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर में कोहरा पड़ने की आशंका है। ऐसे में हवा की गुणवत्ता के बिगड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम हिमालयी क्षेत्रों में 24 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में 17 जनवरी तक बारिश रहेगी।देखें वीडियो

#AirQualityIndex #DelhiAirQuality #WeatherDepartment

Recommended