Aja Ekadashi Vrat: इन कार्यों कै बिना अधूरी है अजा एकादशी । Boldsky
  • 6 years ago
Aja Ekadashi's fasting fast will be kept on Thursday, September 6th, in 2018. The Ekadashi date will begin on Wednesday, September 5th, on Wednesday, and the next day i.e. ends on 12 September at 6:15. According to the science, Lord Vishnu is very much loved by Ekadashi. Therefore, whatever devotees who practice with full devotion, they attain all the pleasures of the world by the grace of God.,Night awareness, cow worship and charity also have special significance in the fasting of Ekadashi. The donation made on this day brings virtuous fruits to the person.

भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार आज ही के दिन राजा हरिश्चंद्र को यह व्रत करने उनका खोया हुआ परिवार और साम्राज्य वापस मिला था। इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है। कह ये भी जाता है कि जिस कामना से यह व्रत किया जाता है, उसकी वह सभी मनोकामनाएं तत्काल ही पूरी हो जाती हैं। आइये जानें इस एकादशी पर किन कार्यों के बिना ये एकादशी अधूरी रह जाती है।
Recommended