Aja Ekadashi 2022: अजा एकादशी व्रत में क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए | Boldsky*Religious
  • 2 years ago
According to the Hindu religion, the fast of Aja Ekadashi will be observed tomorrow i.e. on 23rd August across the country. The Ekadashi that falls in the Krishna Paksha of Bhadrapada is called Aja Ekadashi. Lord Vishnu and Tulsi are worshiped on this day. Along with Lord Vishnu, there is a tradition of worshiping Lord Krishna and other incarnations of Vishnu on this day. Tulsi ji is worshiped both in the morning and in the evening on Jaya Ekadashi. It is said that it is necessary to worship Tulsi with Lord Vishnu. Tulsi should be used especially while worshiping Lord Vishnu and applying Nevegh. According to religious texts, on the evening of Ekadashi, chanting of mantras should be done by lighting a lamp of Tulsi leaves. Let us know what should be eaten on this day or not.

हिंदू धर्म के अनुसार देशभर में अजा एकादशी का व्रत कल यानि 23 अगस्त, को रखा जाएगा. भाद्रपद के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को अजा एकादशी कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु और तुलसी की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ श्री कृष्ण और विष्णु के अन्य अवतारों की भी पूजा की जाने की परंपरा है. जया एकादशी पर सुबह और शाम दोनों समय तुलसी जी की पूजा की जाती है. ऐसा कहा जाता है कि विष्णु भगवान के साथ तुलसी की पूजा होना जरूरी है. भगवान विष्णु की पूजा और नेवेघ लगाते समय तुलसी का इस्तेमाल विशेषतौर से करना चाहिए. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार एकादशी की शाम को तुलसी के पात दीपक जलाकर मंत्रों का जाप करना चाहिए.आईए जानते है इस दिन क्या खाना चाहिए क्या नहीं ।

#AjaEkadashi2022 #AjaEkadashiKyaKhayeKyaNahi
Recommended