Aja Ekadashi 2022: अजा एकादशी व्रत पारण शुभ मुहूर्त ।अजा एकादशी व्रत पारण विधि | Boldsky *Religious
  • 2 years ago
Aja Ekadashi 23 August 2022, the day is on Tuesday. Ekadashi Tithi falling in Bhado month is known as Aja Ekadashi. Ekadashi fast is considered to be the best among all the fasts. It is believed that on the day of Aja Ekadashi, one gets the blessings of Lord Vishnu by worshiping and observing fast. One who observes this fast gets the result equal to Ashwamedha Yagya. One gets freedom from all sufferings. According to mythology, chanting the name of Shrihari on the day of Aja Ekadashi does not prevent the fear of the vampire vagina. Know when is Jaya Ekadashi fasting? Complete details including Paran time.

अजा एकादशी 23 अगस्त 2022, दिन मंगलवार को है. भादो मास में पड़ने वाली एकादशी तिथि को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है. सभी व्रतों में एकादशी व्रत को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है. मान्यता है कि अजा एकादशी के दिन विधि-विधान से पूजा व व्रत रखने पर भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. इस व्रत को करने वाले को अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फल मिलता है. समस्त कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, अजा एकादशी के दिन श्रीहरि का नाम जपने से पिशाच योनि का भय नहीं रहता है. जानें जया एकादशी व्रत कब है? पारण का समय समेत पूरी डिटेल्स.

#AjaEkadashi2022 #AjaEkadashiParanMuhurat
Recommended