Diet For AIDS / HIV Patient | AIDS मरीज़ अपनाऐं ये डाइट | Boldsky

  • 6 years ago
HIV / AIDS is a dangerous disease as it has no precise treatment and in most of the cases diagnosis happened at later stage. Patients suffering from HIV / AIDS become weak and sick as disease affect the patient's immune system and therefore need special diet and care. Patient should include food items in the diet which will strengthen their immune system. Check out this video to know about the special diet.

एचआईवी/ एड्स एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जिसका कोई सटीक इलाज नहीं है और इसका पता भी तब चलता है जब यह बीमारी काफी बढ़ चुकी होती है। एचआईवी/ एड्स से पीड़ित मरीज दिनोदिन कमजोर और बीमार होते जाता है । इसकी वजह है एचआईवी/ एड्स से पीड़ित मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता का घटते जाना। इस बीमारी की वजह से एचआईवी/ एड्स मरीजों की शरीर प्रतिरोधक क्षमता 10 से 12 सालों के लिए ही सीमित हो जाती है । ऐसे में उन्हें आपने आहार में ऐसे खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए जो उनके रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाऐं । तो आइए जानते है इन आहारों के बारें में..

Recommended