Delhi NCR में SMOG बरकरार, अब बारिश से ही मिलेगी राहत । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Smog continues in Delhi at high level . It was the same as the poisonous mist that was spreading over the sky of Delhi and NCR. On Monday, the level of pollution decreased slightly against Sunday, but not so much that people can get relief from it. On Monday, the level of air pollution in Delhi-NCR remained at the level of the Emergency. Visibility improved significantly on Monday compared to Sunday. The Meteorological Department has forecast the possibility of light rain in Delhi till Tuesday evening.

स्मॉग का कहर दिल्ली में लगातार बरस रहा है। दिल्ली और एनसीआर के आसमान पर छाई जहरीली धुंध जैसी थी वैसी ही बनी हुई है। सोमवार को रविवार के मुकाबले प्रदूषण स्तर हल्का सा कम हुआ लेकिन उतना भी नहीं कि लोगों को इससे से राहत मिल सके । सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर इमरजेंसी के लेवल पर ही बना हुआ है । विजिबलिटी में रविवार के मुकाबले सोमवार को काफी सुधार हुआ। मंगलवार शाम से बुधवार तक दिल्ली में हल्की बारिश का संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

Recommended