Guru Pushya Yog: गुरु पुष्य योग, जानें महत्व, शुभ मुहूर्त और क्या करें क्या न करें | Boldsky
  • 6 years ago
Find out here the importance of Guru Pushya Yoga, Shubh Mahurat and dos & donts. Gurupushyamrut Yoga (गुरुपुष्यमृत योग) is one of the very auspicious days according to Indian astrology just like the Akshya Tritiya day. Gurupushyamrut Yoga is basically a Pushya Nakshatra falling on Thursday which is the day of Guru Brihaspati who is also the presiding deity of Pushya Nakshtra. As per Hindu astrology, the day on which Pushya Nakshatra falls is highly auspicious for beginning new ventures, investments and purchase of valuables like gold and property.

वर्ष के सभी पुष्य नक्षत्रों में गुरु पुष्य नक्षत्र का विशेष महत्व है। आज के दिन किये गए विशेष उपाय रूठे बृहस्पति को आपके पक्ष में कर देता हैं । इस दिन नवीन बही-खाते एवं लेखन सामग्री शुभ मुहूर्त में क्रय करके उन्हें व्यापारिक प्रतिष्ठान में स्थापित करना चाहिए। इसके अलावा स्वर्ण, रजत, बहुमूल्य रत्न, आभूषण आदि भी क्रय करना चाहिए।आइये आचार्य प्रमोद मिश्रा से जानें गुरु पुष्य योग के महत्व और इस दिन से जुड़े कुछ विशेष कार्यों के बारे में...
Recommended