MDH Everest Masala Ban Update: Ethylene Oxide क्या है, Chemical Use कहां होता है|Boldsky
  • 5 days ago
MDH and Everest Spices: हाल ही में FSSAI ने भारत बॉर्नविटा को हेल्थ ड्रिंक कहकर बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, नेस्ले के बेबी फूड सेरेलैक में शुगर पाए जाने पर भी बवाल खड़ा हो गया। अब भारत के दो प्रमुख मसाला ब्रांडों एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ उत्पादों पर सवाल खड़े हुए हैं। दरअसल, हांगकांग और सिंगापुर में खाद्य नियामकों ने एमडीएच के 3 प्रोडक्ट्स और एवरेस्ट के एक प्रोडक्ट की बिक्री पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही, ग्राहकों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। खाद्य नियामकों के अनुसार, इन उत्पादों में एथिलीन ऑक्साइड का स्तर बहुत अधिक है, जो कैंसर जैसी घातक बीमारियों का कारण बन सकता है। नियामक ने विक्रेताओं को बिक्री रोकने और उत्पादों को हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही, उत्पादों को वापस मंगाना भी शुरू कर दिया गया है।

Ethylene oxide is commonly used as a disinfectant . It is used as a pesticide for crops grown in the fields . Its use in food items is strictly prohibited . In fact, the Indian company's fish curry masala in which ethylene oxide was found has been classified as a carcinogen by the International Agency for Research on Cancer . Ethylene oxide poses serious health risks , which also includes the risk of Breast cancer .

#mdheverestmasalabanupdate #ethyleneoxidekyahai #ethyleneoxideuse #mdheverestmasalanewstoday
~PR.111~ED.284~HT.318~
Recommended