लॉन्‍ग टर्म रिलेशनशिप को खत्‍म कैसे करें - Onlymyhealth.com

  • 8 years ago
संबंधित वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें - http://www.onlymyhealth.com/health-videos/long-term-relationship-ko-khatam-kaise-karein-1367819744.html


लंबे समय से चला आ रहा रिश्‍ता तब समाप्‍त होता है, जब दोनों पार्टनर, अथवा कोई एक रिश्‍ते को न निभाना चाहे। लेकिन अलग होने से पहले अपने साथी को कोई वाजिब वजह बताना जरूरी है। नहीं तो उसमें ठुकराए जाने की भावना घर कर सकती है। यह परिस्थिति उसे मा‍नसिक तौर पर बहुत परेशानी देती है। इसलिए जरूरी है कि रिश्‍ता खत्‍म करते समय एक-दूसरे की गरिमा का खयाल रखा जाए। एक-दूजे को बुरा बोलकर खत्‍म किया रिश्‍ता दोनों को काफी लंबे समय तक परेशान करता है। अगर आपको ऐसा लगता है कि किसी वजह से आपका रिश्‍ता आगे नहीं चल सकता तो बेहतर है कि एक दूसरे से इस संदर्भ में बात करें। कोई भी रिश्‍ता तभी चल सकता है, जब दोनों चाहते हों। अगर किसी एक ने भी अलग होने का फैसला कर लिया है, तो रिश्‍ता समाप्‍त समझिए और अपने साथी की भावनाओं का सम्‍मान करें।

Recommended