पीलिया को कैसे खत्म करें जाने उपाय | Pilia Desease Remedies | Boldsky
  • 3 years ago
Whenever the season changes, then this changing season brings with it many deadly diseases. Even though we get relief from the heat due to changing weather, due to rain, but we cannot forget that rainy season also brings diseases. However, there are many diseases that occur even in the rainy season, but in this season their risk increases manifold. For example, take jaundice itself. This is a very dangerous disease, in which many symptoms like fever, yellowing of eyes and skin, stomach pain, loss of appetite are seen. In such a situation, it is necessary to fight this disease in time.

जब-जब मौसम बदलता है, तब ये बदलता मौसम अपने साथ कई घातक बीमारियां लेकर आता है। भले ही मौसम बदलने से, बरसात होने से हमें गर्मी से राहत मिलती है, लेकिन हम ये नहीं भूल सकते कि बरसात जैसा मौसम बीमारियों का भी होता है। हालांकि, कई ऐसी बीमारियां हैं जो बिन बरसात के मौसम में भी होती हैं, लेकिन इस मौसम में इनका खतरा कई गुना तक बढ़ जाता है। जैसे- पीलिया को ही ले लीजिए। ये काफी खतरनाक बीमारी है, जिसमें बुखार आना, आंखों और त्वचा का पीला होना, पेट दर्द, भूख न लगने जैसे कई लक्षण नजर आते हैं। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इस बीमारी से लड़ा जाए। तो चलिए आपको पीलियासे बचने के कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में आयुर्वेद भी मानता है।

#Jaundice #Healthvideo #Homeremedies
Recommended