CJI DY Chandrachud ने Maneka Gandhi और Saira Banu पर क्या कहा ? | Supreme Court | वनइंडिया हिंदी
  • last year
CJI DY Chandrachud Mention Maneka Gandhi and Saira Banu : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) की संविधान पीठ इन दिनों लगातार समलैंगिक विवाह (Same Sex Marriage) के मामले पर सुनवाई कर रही है। इस मामले में हुई सुनवाई में एक बार फिर से सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) ने केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए कहा, कि इस मामले पर फैसले संसद के ऊपर छोड़ दिया जाना चाहिए। उन्होंने इस पर तर्क देते हुए कहा, कि ये मुद्दा बेहद जटिल विषय है, जिसके हर पहलू पर बारीकी से चर्चा और बहस की ज़रूरत है, ऐसे में इस मामले की सुनवाई करते हुए, कोर्ट के न्यायिक अधिकारी के साथ-साथ देश के एक नागरिक के तौर पर भी, एक बेहद जटिल मुद्दे से निपटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ये वो मुद्दा है, जिसपर समाज के बहुत से लोगों की अपनी-अपनी धारणा और मत है। सोलिसिटर जनरल ने कहा, कि ये मुद्दा सेक्शुअल ओरिएंटेशन जिसे अधिकार मानते हुए मान्यता दी गई थी, उससे ये मामला बिलकुल अलग है। क्योंकि समलैंगिक संबंधों से जुड़ा ये मुद्दा विवाह को लेकर है। सवाल है कि क्या इसे कानूनी मान्यता दी जानी चाहिए या फिर नहीं, साथ ही सवाल ये भी है कि शादी क्या है और किनके बीच होनी चाहिए। SG तुषार मेहता (SG Tushar Mehta) ने कहा, कि इसपर समाज की धारणाएं बंटी हुई हैं। (CJI) (CJI DY Chandrachud) (CJI Chandrachud) (Chief Justice Of India) (Chief Justice DY Chandrachud) (Chief Justice DY Chandrachud) (Chief Justice Chandrachud)

CJI, DY Chandrachud, CJI DY Chandrachud, CJI Chandrachud, Supreme Court, Supreme Court News, Supreme Court Hearing, CJI Chandrachud Statement, CJI Chandrachud on Maneka Gandhi, CJI Chandrachud on Saira Banu, Same Sex Marriage, Same Sex Marriage Hearing, LGBTQ, SG Tushar Mehta, Chief Justice Chandrachud, CJI DY Chandrachud News, Court News, CJI चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#CJI #DYchandrachud #CJIdyChandrachud #CJIchandrachud #SupremeCourt #SupremeCourtHearing #CJIchandrachudStatement #CJIchandrachudOnManekaGandhi #CJIchandrachudOnSairaBanu #ManekaGandhi #SairaBanu #SameSexMarriage #SameSexMarriageHearing #LGBTQ #SGtusharMehta #TushaMehta #JusticeChandrachud #ChiefJusticeChandrachud #ChiefJusticeDYchandrachud #CJIchandrachudStatement #ChiefJusticeOfIndia #ChiefJusticeChandrachud #SupremeCourtBarCouncil #BarCouncilOfIndia #oneindiahindi
~ED.110~HT.99~PR.84~GR.121~
Recommended