Ganga Saptami 2023: गंगा सप्तमी क्यों मनाया जाता है | Ganga Saptami Kyu Manaya Jata Hai | Boldsky
  • last year
Ganga Saptami 2023 Date: वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मां गंगा का अवतरण हुआ था. इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है. इस तिथि पर गंगा स्नान, तप ध्यान और दान-पुण्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. मां गंगा का जन्म भगवान विष्णु के पैरों से हुआ था और महादेव की जटाओं में इनका वास है. इनके दर्शन मात्र से इंसान के सारे पाप कट जाते हैं. इस साल गंगा सप्तमी का त्योहार गुरुवार, 27 अप्रैल को मनाया जाएगा.कपिल मुनि के श्राप से राजा सगर के 60 हजार पुत्र भस्म हो गए. तब उनके उद्धार के लिए राजा सगर के वंशज भगीरथ ने घोर तपस्या की. वे अपनी कठिन तपस्त्या से मां गंगा को प्रसन्न करने में सफल रहे. भगीरथ की तपस्या सफल हुई और मां गंगा धरती पर आईं. गंगा के स्पर्श से ही सगर के 60 हजार पुत्रों का उद्धार हुआ. इसलिए गंगा को 'मोक्षदायिनी' भी कहा जाता है. वीडियो में जानें गंगा सप्तमी क्यों मनाया जाता है ?

Ganga Saptami 2023 Date: Maa Ganga had descended on the Saptami date of Shukla Paksha of Vaishakh month. There is special importance of charity and charity on this day. On this date, one attains salvation by bathing in the Ganges, meditating on penance and doing charity. Mother Ganga was born from the feet of Lord Vishnu and resides in the locks of Mahadev. All the sins of a person can be cut off just by seeing him. This year the festival of Ganga Saptami will be celebrated on Thursday, 27th April. Watch Video and Know Ganga Saptami Kyu Manaya Jata Hai ?

#GangaSaptamiKyuManayaJataHai
~PR.111~ED.117~HT.98~
Recommended