Silent Kidney Stones क्या है, Symptoms नजरअंदाज करने पर Kidney Damage | Boldsky
  • last year
Silent Kidney Stone Symptoms: Due to dietary disturbances and poor lifestyle, the risk of kidney stone problem increases. The risk of kidney stone formation is also high for such people, who do not drink sufficient amount of water daily. Lack of water in the body and consumption of foods with high amount of oxalate increases the risk of kidney stones. Small particles of oxalate that are filtered in the kidney take the form of stones. If you lead a healthy lifestyle and eat a healthy diet, then these particles pass out through the urine. But many times due to drinking less water or consuming unhealthy foods, these small stones start collecting in the kidney. These are called silent kidney stones.These stones grow slowly in the kidney and then cause serious damage.

Silent Kidney Stone Symptoms: खानपान में गड़बड़ी और खराब जीवनशैली के कारण किडनी स्टोन की समस्या का खतरा बढ़ जाता है। किडनी में स्टोन बनने का खतरा ऐसे लोगों को भी ज्यादा रहता है, जो रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते हैं। शरीर में पानी की कमी और ऑक्सालेट की अधिक मात्रा वाले फूड्स का सेवन करने से किडनी स्टोन का खतरा बढ़ जाता है। किडनी में फिल्टर होने वाले ऑक्सालेट के छोटे-छोटे कण स्टोन का रूप ले लेते हैं। अगर आपकी जीवनशैली ठीक है और हेल्दी डाइट का सेवन करते हैं, तो ये कण पेशाब के रास्ते से निकलकर बाहर चले जाते हैं। लेकिन कई बार पानी कम पीने या अनहेल्दी फूड्स का सेवन करने के कारण ये छोटे-छोटे स्टोन किडनी में इकट्ठा होने लगते हैं। इन्हें ही साइलेंट किडनी स्टोन (Silent Kidney Stone in Hindi) कहा जाता है। किडनी में ये स्टोन धीरे-धीरे बढ़ते हैं और फिर गंभीर नुकसान का कारण बन जाते हैं। आइये इस वीडियो में विस्तार से जानते हैं साइलेंट किडनी स्टोन के बारे में..

#SilentKidneyStones
~PR.111~ED.117~HT.95~
Recommended