Kidney Stone Me Kela Khana Chahie Ki Nahin | किडनी स्टोन में केला खाना चाहिए या नहीं | Boldsky
  • 3 months ago
Can We Eat Banana In Kidney Stones In Hindi: आजकल किडनी में पथरी की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है। पथरी होना किडनी से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जिसके कारण व्यक्ति को काफी गंभीर दर्द का सामना करना पड़ता है। जब किसी व्यक्ति को किडनी में पथरी की समस्या होती है, तो इसके कारण उन्हें पेट से लेकर कमर तक असहनीय दर्द होता है। इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए लोग बार-बार पेन किलर लेते हैं, लेकिन इनका अधिक सेवन करने से किडनी को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। कई बार दवाएं लेने से भी दर्द में आराम नहीं मिलता है। किडनी में पथरी होने पर अपने खानपान का बहुत खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि कुछ ऐसे फूड्स भी होते हैं जिनका सेवन करने से आपकी किडनी का दर्द बढ़ सकता है। अगर आप इन फूड्स का सेवन करते हैं, तो यह आपकी किडनी को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं कि क्या खाएं और क्या नहीं।

Can We Eat Banana In Kidney Stones In Hindi: Nowadays the problem of kidney stones is increasing very fast. Having stones is a serious problem related to kidney, due to which a person has to face very severe pain. When a person has the problem of kidney stones, it causes unbearable pain from stomach to waist. To get rid of this pain, people repeatedly take pain killers, but consuming them in excess can cause serious damage to the kidneys. Many times even taking medicines does not provide relief from pain. If you have kidney stones, it is advisable to take special care of your diet, because there are some foods which can increase your kidney pain. If you consume these foods, they can seriously harm your kidneys. In such a situation, people remain very confused about what to eat and what not.

#KidneyStoneMeKelaKhanaChahiyeYaNahin
~HT.292~PR.111~
Recommended