Akshaya Tritiya 2023 Date Shubh Yoga: अक्षय तृतीया में 6 शुभ योग, इस समय करें खरीदारी | Boldsky
  • last year
22 अप्रैल दिन शनिवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। हर वर्ष यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। शास्त्रों में इस तिथि को स्वयंसिद्ध मुहूर्त और युगादि तिथि कहा गया है। इस दिन कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य करने के लिए पंचांग देखने को जरूरत नहीं है, इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य अति शुभ फलदायक माना जाता है। चलिए बताते हैं अक्षय तृतीया पर बन रहे शुभ योग के महत्व के बारे में.

The festival of Akshaya Tritiya will be celebrated on Saturday, 22 April. Every year this festival is celebrated on the third day of Shukla Paksha of Vaishakh month. In the scriptures, this date has been called Swayamsiddha Muhurta and Ugadi Tithi. There is no need to see the almanac to do any auspicious and auspicious work on this day, any auspicious work done on this day is considered very auspicious and fruitful. Let us tell about the importance of auspicious yoga being made on Akshaya Tritiya.

#AkshayaTritiya2023 #SubhYog
Recommended