Akshaya Tritiya 2023 Date: 22 या 23 अप्रैल 2023 अक्षय तृतीया कब है | अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त 2023
  • last year
हिंदू कलेंडर के अनुसार अक्षय तृतीया का त्योहार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह तिथि 22 अप्रैल ,शनिवार को पड़ रही है। धार्मिक दृष्टि से सभी मासों में श्रेष्ठ वैशाख मास को पुराणों में जप, तप, दान का महीना कहा गया है इसलिए इस माह विशेष में विशेष तौर से वरुण देवता की पूजा का विशेष महत्त्व होता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया सभी पापों का नाश करने वाली एवं सभी सुखों को प्रदान करने वाली अक्षय तिथि है। इस दिन शास्त्रों में दान का विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप अपनी राशि के अनुसार अक्षय तृतीया पर दान-पुण्य करेंगे तो आपके पुण्यों में वृद्धि होकर आपको सुख-सौभाग्य प्राप्त होगा। वीडियो में जानें 22 या 23 अप्रैल 2023 अक्षय तृतीया कब है | अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त 2023..

According to the Hindu calendar, the festival of Akshaya Tritiya is celebrated every year on the Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Vaishakh month. This year this date is falling on Saturday, 22 April. From the religious point of view, Vaishakh month has been called the month of chanting, penance and charity in the Puranas, therefore worship of Lord Varun especially has special importance in this month. It is believed that Akshaya Tritiya is the Akshaya Tithi which destroys all sins and bestows all happiness. On this day, the special importance of charity has been told in the scriptures. According to astrology, if you do charity on Akshaya Tritiya according to your zodiac sign, then you will get happiness and good fortune by increasing your virtues. Watch Video and Know 22 Ya 23 April 2023 Akshay Tritiya Kab Hai | Akshay Tritiya Shubh Muhurat 2023..

#AkshayaTritiya2023Date

~HT.97~PR.111~ED.120~
Recommended