Parshuram Jayanti 2023 Date: परशुराम जयंती 2023 कब है | परशुराम जयंती शुभ मुहूर्त | Boldsky
  • last year
भगवान परशुराम को श्री हरि विष्णु के छठें अवतार हैं. इनका जन्म वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था. इसलिए इस तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जानते हैं. भगवान विष्णु क्रूर क्षत्रियों के अत्याचारों से बचाने के लिए पृथ्वी पर परशुराम के रूप जन्म लिए थे. जिस दिन वे पृथ्वी पर अवतरित हुए थे, उसे परशुराम जयंती के रूप में मनाया जाता है. परशुराम जयंती यानी अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्तों में से एक माना गया है. आइए जानते हैं इस साल कब है परशुराम जयंती.

Lord Parshuram is the sixth incarnation of Sri Hari Vishnu. He was born on the third day of Shukla Paksha of Vaishakh month. That's why this date is known as Akshaya Tritiya. Lord Vishnu was born in the form of Parshuram on earth to save from the atrocities of cruel Kshatriyas. The day he descended on earth is celebrated as Parshuram Jayanti. Parshuram Jayanti i.e. Akshaya Tritiya has been considered as one of the Abujh Muhurts. Let's know when is Parshuram Jayanti this year.

#parshuramjayanti2023 #kabhaiParshuramJayanti
~HT.97~PR.114~ED.119~
Recommended