Shani Jayanti 2023 : शनि जयंती क्यों मनाते है | शनि जयंती कैसे मनाते हैं | Boldsky
  • 11 months ago
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है. ज्येष्ठ अमावस्या के दिन शनि का जन्म हुआ था इस तिथि को शनि जयंती के रूप में मनाया जाता है. शनि देव को लेकर लोगों के मन में कई तरह की मान्यताएं है. शनि देव की दृष्टि को अशुभ माना जाता है. जिस भी व्यक्ति पर शनि देव की दृष्टि पड़ती है उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं. यहीं वजह है कि शनि देव की पूजा के समय उनको आंख मिलाकर नहीं देखना चाहिए. चलिए पंडित जी से जानते हैं क्यों मनाते हैं शनि जयंती.

To please Shani Dev, the Amavasya date of Jyestha month has special importance. Shani was born on Jyestha Amavasya, this date is celebrated as Shani Jayanti. There are many beliefs in the minds of people regarding Shani Dev. The vision of Shani Dev is considered inauspicious. The person on whom Shani Dev's vision falls, his bad days begin. This is the reason why one should not look at Shani Dev with eye contact during worship. Let us know from Pandit ji why Shani Jayanti is celebrated.

#ShaniDev #ShaniJayanti2023
~PR.114~HT.98~ED.118~
Recommended