Repo Rate: दुनिया के सेंट्रल बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाई लेकिन RBI ने क्यों नहीं बढ़ाई? | GoodReturns
  • last year
RBI की MPC मीटिंग शुरू होने के साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि आरबीआई इस बार फिर से रेपो रेट में 25 बेसिस प्वॉइंट यानि 0.25% का हाइक कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही मे फेडरल रिजर्व, यूरोपियन सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड समेत दुनिया के तमाम सेंट्रल बैंकों ने ब्‍याज दरें बढ़ाई थी और ऐसा अमूमन होता है कि जब बाकि देशों के सेंट्रल बैंक ब्याज दर बढ़ाते हैं तो RBI को भी इजाफा करना होता है..लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को रेपो रेट में इजाफा न करने का फैसला किया है यानी ब्याज दर 6.50% बनी रहेंगी। जानिए कारण

#RBImpcmeeting #reporate #ShaktikantaDas
~PR.147~ED.148~HT.99~
Recommended