RBI Monetary Policy : RBI ने Repo Rate में नहीं किया कोई बदलाव,4 % पर बरकरार | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

The results of the meeting of the Reserve Bank of India's Monetary Policy Committee (MPC) have been announced. According to the results of this meeting, RBI has not made any change in the repo rate. Apart from this, the reverse repo rate has also been maintained. RBI has announced to maintain the repo rate at 4 percent. Apart from this, the reverse repo rate has also been kept at 3.35 percent.

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजों का ऐलान हो गया है. इस बैठक के नतीजों के मुताबिक आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट भी जस की तस रखी गई है. आरबीआई ने रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार रखने का ऐलान किया है. इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 फीसदी पर रखी गई है.

#RBI #MPC #RepoRate

Recommended