Hanuman Jayanti 2023 Date: 5 या 6 अप्रैल 2023 हनुमान जयंती कब है | हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त 2023
  • last year
Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती का पर्व पूरे देश बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस शुभ दिन को हनुमान जन्मोत्सव के नाम से भी जाना जाता है. हनुमान जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस साल हनुमान जयंती गुरुवार, 06 अप्रैल को मनाई जाएगी. हनुमान को मारुति नंदन, बजरंगबली के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बजरंगबली के नाम का व्रत रखा जाता है. मंगलवार और शनिवार का दिन बजरंगबली के लिए सबसे खास माना जाता है. साथ ही इस बार हनुमान जयंती के दिन ही चैत्र पूर्णिमा भी पड़ रही है. इसलिए इस बार की हनुमान जयंती और विशेष बन गई है. हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2023 Shubh Muhurat) इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 05 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 06 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, इस बार हनुमान जयंती 06 अप्रैल को ही मनाई जाएगी. साथ ही इस साल हनुमान जयंती हर्षण योग में मनाई जाएगी. इस दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र रहेगा.

Hanuman Jayanti 2023: The festival of Hanuman Jayanti is celebrated with great pomp across the country. This auspicious day is also known as Hanuman Janmotsav. Hanuman Jayanti is celebrated on the full moon day of Shukla Paksha of Chaitra month. This year Hanuman Jayanti will be celebrated on Thursday, 06 April. Hanuman is also known as Maruti Nandan, Bajrangbali. On this day a fast is observed in the name of Bajrangbali. Tuesday and Saturday are considered the most special days for Bajrangbali. Along with this, Chaitra Purnima is also falling on the same day as Hanuman Jayanti. That's why this time Hanuman Jayanti has become more special.

#HanumanJayanti2023
~PR.111~ED.117~HT.98~
Recommended