Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि 2023 में पंचक का साया, पंचक में घटस्थापना कैसे करें | Boldsky
  • last year
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि एक ऐसा समय है, जब मां भगवती के नव दुर्गा स्वरूपों की पूजा-अर्चना का विशेष समय होता है. यह शक्ति की पूजा करने का समय है जिससे जीवन में सुख और शांति मिलती है और सभी अभीष्ट फलों की प्राप्ति होती है. नवरात्रि में मन हर्षित और पल्लवित होता है और मां भगवती की कृपा प्राप्त करने का सबसे सही समय यही होता है.इस बार नवरात्रि 22 मार्च 2023 से प्रारंभ होने जा रही है और इसी दिन कलश स्थापना भी होगी. 19 मार्च 2023 रविवार के दिन से पंचक प्रारंभ हो चुके हैं. रविवार के दिन शुरू होने के कारण यह रोग पंचक कहलाते हैं. अब प्रश्न यह उठता है कि क्या पंचकों में कलश स्थापना की जा सकती है या नहीं?‌ इसका सीधा और स्पष्ट उत्तर है कि हां! बिल्कुल की जा सकती है और रोग पंचक के दौरान ही कलश स्थापना की जाएगी क्योंकि पंचक सभी कार्यों के लिए अशुभ फलदायक नहीं होता बल्कि कुछ विशेष कार्यों के लिए ही पंचक लगना अशुभ फलदायक माना जाता है. वैसे भी नवरात्रि एक महान शक्ति प्राप्ति का समय है, जब मां दुर्गा की प्रार्थना की जाती है. ऐसे में और भी शुभता प्राप्त होने के योग बन सकते हैं. इस बार नवरात्रि का पर्व 22 मार्च 2023 दिन बुधवार के दिन होने के कारण माता का वाहन नाव होगा. नौका पर सवार होकर माता आएंगी और वह सभी के लिए सुख और शांति लेकर आएंगी.

This time Navratri is going to start from 22nd March 2023 and on this day Kalash Sthapana will also take place. Panchak has started from March 19, 2023 Sunday. Due to starting on Sunday, this disease is called Panchak. Now the question arises whether Kalash can be established in Panchkas or not? The simple and clear answer is yes! It can be done absolutely and Kalash will be established only during Rog Panchak because Panchak is not inauspicious for all works, but applying Panchak only for some special works is considered inauspicious. Anyway, Navratri is a time of gaining great power, when prayers are offered to Maa Durga. In such a situation, there can be chances of getting more auspiciousness. This time the festival of Navratri will be on March 22, 2023, a Wednesday, so the mother's vehicle will be a boat. Mata will come riding on a boat and she will bring happiness and peace to all.

#ChaitraNavratri2023Panchak
Recommended