Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि 2022 अष्टमी-नवमी पूजन पर राशि के अनुसार इन चीजों का करें दान
  • 2 years ago
Every day of Navratri, people worship a form of Mother and after that it is the turn of Kanya Puja. While many people worship Ashtami, for some people the importance of Navami is different. On this day, not only do people fulfill their fast, but also make bhog for the mother and look at the daughters of the mother with the same respect and reverence. Not only this, by offering bhog to those girls, they donate anything to them. Donation is considered of special importance on the day of Ashtami-Navmi worship, without it the worship is considered incomplete. But if you want that you get special blessings of mother on this day, then donate things according to your zodiac sign. So let's know about these things-

नवरात्रि के हर दिन लोग माता के एक रूप की पूजा करते हैं और उसके बाद बारी आती है कन्या पूजन की। बहुत से लोग जहां अष्टमी पूजन करते हैं, वहीं कुछ लोगों के लिए नवमी का महत्व अलग होता है। इस दिन न सिर्फ लोग अपने व्रत को पूरा करते हैं, बल्कि माता के लिए भोग बनाते हैं और माता की ही स्वरूपा कन्याओं को उसी सम्मान और श्रद्धा से देखते हैं। इतना ही नहीं, उन कन्याओं को भी भोग लगाकर उन्हें कोई भी चीज दान में देते हैं। अष्टमी-नवमी पूजन के दिन दान का विशेष महत्व माना गया है, इसके बिना पूजन को अधूरा ही माना जाता है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपको इस दिन माता की विशेष कृपा प्राप्त हो तो आप अपनी राशि अनुसार ही चीजों का दान करें। तो चलिए जानते हैं इन चीजों के बारे में-

#ChaitraNavratri2022 #ChaitraNavratriRashiAnusarDaan
Recommended