गर्मी में मेहंदी लगाने से बाल रूखे होने पर क्या करना चाहिए | Boldsky
  • last year
वक्त से पहले सफेद बाल होना आपके पूरे लुक ही खराब कर देता है। आमतौर पर महिलाएं सफेद बालों को छिपाने के लिए मेहंदी लगाती हैं लेकिन आपको बता दें कि यह बालों को रंग तो देती ही है साथ ही बालों को हेल्दी भी रखती हैं लेकिन कईं बार मेहंदी लगाने के बाद बाल सॉफ्ट होने की बजाए रूखे हो जाते हैं। अब गर्मियां आ रही हैं तो बालों के रूखे होने की समस्या भी शुरू ही समझिए खासकर मेहंदी अप्लाई करने के बाद। अगर आपके बाल भी मेहंदी लगाने के बाद ड्राई हो जाते हैं तो आप इन घरेलू नुस्खों से इसका इलाज कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं गर्मियों में मेहंदी लगाने से बाल ड्राई हो जाते हैं तो आप ये कुछ घरेलु नुस्खे आजमा सकते हैं. लेकिन सबसे पहले आपको बताते हैं गर्मियों में मेहंदी लगाने के फायदे.

Premature graying of hair spoils your entire look. Generally, women apply henna to hide white hair, but let us tell you that it not only gives color to the hair, but also keeps the hair healthy, but after applying henna many times, instead of being soft, the hair becomes dry. Now summer is coming, so understand the problem of dryness of hair, especially after applying henna. If your hair also becomes dry after applying henna, then you can treat it with these home remedies. Let us tell you that hair becomes dry by applying henna in summer, so you can try some of these home remedies. But first of all let us tell you the benefits of applying henna in summer.

#Mehendi #HairCare
Recommended