Rangbhari Ekadashi 2023 : रंगभरी एकादशी पर इस बार इन राशियों की चमकेगी किस्मत | Boldsky

  • last year
हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर रंगभरी एकादशी व्रत रखा जाता है। इस विशेष अवसर पर भगवान विष्णु, भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस वर्ष यह व्रत 03 मार्च 2023, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रंगभरी एकादशी के दिन भगवान विष्णु, महादेव और माता पार्वती की पूजा करने से साधकों को विशेष लाभ मिलता है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। बता दे, रंगभरी एकादशी के दिन ग्रहों का अनूठा योग देखने को मिल रहा है जिसके कारण कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं। कुछ राशियों को रंगभरी एकादशी के प्रभाव से न सिर्फ धन लाभ होता है दिख रहा है बल्कि उन पर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष कृपा भी बरसने वाली है। इस साल रंगभरी एकादशी पर सौभाग्य योग, शोभन योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बनने जा रहे हैं जिसका सीधा प्रभाव मेष, मिथुन और धनु राशि पर देखने को मिलेगा। चलिए बताते है आपको.

Every year Rangabhari Ekadashi fast is kept on Ekadashi date of Shukla Paksha of Phalgun month. On this special occasion, Lord Vishnu, Lord Shiva and Goddess Parvati are worshiped by law. This year this fast will be held on 03 March 2023, Friday. According to religious beliefs, worshiping Lord Vishnu, Mahadev and Mother Parvati on the day of Rangabhari Ekadashi gives special benefits to the seekers and all their wishes are fulfilled. Let me tell you, on the day of Rangabhari Ekadashi, a unique yoga of planets is being seen, due to which some zodiac signs are seen to get special benefits. Some zodiac signs are not only visible due to the effects of Rangabhari Ekadashi, but the special grace of Lord Shiva and Mother Parvati is also going to rain on them. This year, Saubhagya Yoga, Shobhan Yoga and Sarvartha Siddhi Yoga are going to be made on Rangabhari Ekadashi, which will be directly seen on Aries, Gemini and Sagittarius. Let's tell you

#RangbhariEkadashi2023 #RangbhariEkadashiRashi

Recommended